उदयपुर, 1 नवंबर। गिर्वा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनवाखेड़ा के 13 छात्र-छात्राओं ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय की टीमों ने ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, रग्बी फुटबॉल एवं रेसलिंग में विजेता व उपविजेता स्थान प्राप्त किए। चयनित खिलाड़ियों में नगीना धोली, लव दायमा, रोशन गमेती, रमेश भील, परी बंजारा, काजल, किरण, मोहिनी, गायत्री, करण, विद्या गमेती, दिव्या और पूजा शामिल हैं।
उपाध्याय ने बताया कि इन खिलाड़ियों का विद्यालय में सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षिका अंजू चौधरी के मार्गदर्शन और तन्नु प्रजापत व हेमलता डांगी के सहयोग से विद्यालय ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।