उदयपुर। माहेश्वरी पंचायत धानमंडी की ओर से शुक्रवार सायंकाल को भगवान जानकीराय जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में समाज के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। साथ ही तीन गणमान्यों को सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चेचाणी ने बताया कि महेश्वरी पंचायत धानमंडी के अध्यक्ष जमनेश धुप्पड़, सचिव डॉ. बसंती लाल बाहेती, उपाध्यक्ष प्रदीप मूंदड़ा,  कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा, सह सचिव प्रकाश चेचानी, सह कोषाध्यक्ष दिनेश चेचानी आदि ने सभी का सम्मान किया।
इन वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान
समारोह में असावा ख्याली लाल, असावा जगदीश चंद, भूतडा श्रीमती जतन देवी, चेचाणी अम्बालाल, चेचाणी श्रीमती भगवती देवी, देवपुरा  अचल कुमार, देवपुरा चतर लाल, देवपुरा प्रतापमल, धुप्पड़ श्रीमती जतनदेवी, धुप्पड़ श्रीमती भंवर देवी, धुप्पड़ श्रीमती सुशीला देवी, ईनाणी नन्दलाल, ईनाणी हरिवल्लभ, कालानी श्याम सुंदर, कोठारी डॉक्टर नाहर सिंह, मंत्री चतर लाल, मंत्री भंवर लाल, मंत्री श्रीमती दुर्गा देवी, मंत्री श्रीमती प्रेम देवी, मूंदड़ा मदन लाल, मूंदडा राम नारायण, मूंदड़ा श्रीमती कंचन देवी, मूंदड़ा श्रीमती भंवर देवी, मूंदड़ा श्रीमती मांगी बाई, मूंदड़ा श्रीमती मुन्ना देवी, मूंदड़ा श्रीमती रतन देवी, नुवाल श्रीमती पार्वती देवी, पण्डवाल श्रीमती कंचन बाई, पोरवाल विष्णु प्रकाश, सोमानी द्वारका प्रसाद, तापड़िया खूबीलाल, तोषनीवाल सुशीला देवी, तोषनीवाल कैलाश, तोषनीवाल दामोदर, तोषनीवाल श्रीमती कृष्णा देवी, तोषनीवाल श्रीमती कंचन देवी, तोषनीवाल श्रीमती सुगन देवी का सम्मान किया गया।
इसी तरह, नारायण लाल असावा, राधेश्याम तोषनीवाल, गोविंद दिनेश मूंदड़ा को सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
गाजे-बाजे के साथ पधारे ठाकुरजी
समारोह के दौरान जानकीराय जी मंदिर से ठाकुरजी को रजत पालकी में विराजमान कर महेश घोष के वादन के साथ मंदिर से तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदन लाया गया। वहां महाआरती के बाद महाप्रसादी हुई।