वित्तीय क्षेत्र में अदावाकृत संपत्ति के निपटान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शनिवार को उदयपुर के सॉलिटेयर गार्डन एंड बैंक्वेट, भुवाना में सुबह 10 बजे विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आरबीआई गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गवर्नर मल्होत्रा बैंकों, स्वयं सहायता समूहों, सीएफएल, आरसेटी, आरबीआई, बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स, सेबी और आईआरडीएआई के स्टॉलों का दौरा करेंगे। वे री-केवाईसी प्रक्रिया का जायजा लेंगे और हितधारकों से बातचीत भी करेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक (संचालन-चौनल प्रबंधन) श्री शिवा ओम दीक्षित और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त भी विचार रखेंगे। पीएमएसबीवाई पीएमजेजेबीवाई के लाभार्थियों को चेक वितरण, अटल पेंशन योजना में पंजीकृत व्यक्तियों को पीआरएएन, अदावाकृत जमा के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।