पीएम श्री विद्यालय साकरोदा में हुआ ब्लॉक स्तरीय “प्रबल कार्यक्रम”

( 4027 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Oct, 25 13:10

पीएम श्री विद्यालय साकरोदा में हुआ ब्लॉक स्तरीय “प्रबल कार्यक्रम”


उदयपुर, बालकों में 21वीं सदी के कौशलों का विकास करना साथ ही प्रतिभा तलाश करने के उद्देश्य से आशु भाषण, नाट्य प्रदर्शन, पैनल ग्रुप चर्चा सहित 6 अलग अलग थीमों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुराबड मीना शर्मा ने की जो कि “प्रबल कार्यक्रम” के संयोजक भी थे। कार्यक्रम के सहसंयोजक के रूप में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता राठौड़ थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रा.उ.मा. विद्यालय बिछडी की प्रधानाचार्या सुनीता जी एवं विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य स्थानीय विधालय, वक्तावर सिंह देवड़ा ने की। आशु भाषण में छात्रा वर्ग में पीएम रा.उ.मा.वि. साकरोदा भाग्यश्री डांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्र वर्ग में रा.उ.मा.वि. जिंक स्मेल्टर हर्षित वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। बालकों में छिपी अद्वितीय प्रतिभाओं को निखारने का कार्य एक निष्ठावान शिक्षक ही कर सकता है। सभी शिक्षकों को तन मन धन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान प्रदान करने का आव्हान बतौर मुख्य अतिथि सीबीईओ ब्लॉक कुराबड मीना शर्मा ने किया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक स्थानीय विद्यालय नीरज जोशी ने किया। यह जानकारी विद्यालय के पीएमश्री अनुभाग के प्रभारी राज कुमार दरोलिया एवं सहप्रभारी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी भाविका वैष्णव ने प्रदान की। अंत में वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक संजय आमेटा ने सभी का आभार प्रकट किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.