1 से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली, निर्धारित दायित्वों का सुचारू निर्वहन कर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के निर्देश दिए
जैसलमेर। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयन्ती जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर 1 से 15 नवंबर तक जिले में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और निर्धारित दायित्वों का सुचारू निर्वहन कर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती कार्यक्रमों के तहत चित्रकला प्रतियोगिता एवं श्रेष्ठ कलाकृतियों का प्रदर्शन, जनजाति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रभात फेरी, जनजाति धरोहर से संबंधित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता तथा जनजाति उत्पादों का प्रदर्शन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से की जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यक्रमों की समय पर तैयारियां पूर्ण कर बेहतर तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर को जनजाति छात्रावासों में जनजाति संस्कृति, परम्परा एवं कला विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 2 नवंबर को आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लाभ सन्तृप्ति शिविर, 3 नवंबर को सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा में भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी की जानकारी देने एवं निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता तथा 4 को महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, 6 नवम्बर को काष्ठ कला कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से 7 नवंबर को कृषकों की संगोष्ठी का आयोजन तथा विभागीय गतिविधियों, योजनाओं एवं भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी पर प्रकाश डालने से संबंधित कार्यक्रम होंगे। 8 नवंबर को राजीविका के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। 9 नवंबर को आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम छात्रावासों में भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण, निबंध , चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 10 नवंबर को जनजाति जीवन एवं भारतीय संस्कृति के विशेष संदर्भ में ’भारतीय ज्ञान परम्परा में प्रकृति विषयक संगोष्ठी तथा 11 को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जयन्ती कार्यक्रम, महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 नवंबर को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग की ओर से शहरों में चौराहों, पार्कों, सड़कों के भगवान बिरसा मुण्डा एवं अन्य जनजातीय स्वतंत्राता सैनानियों के नाम पर नामकरण व राजकीय भवनों एवं प्रमुख चौराहों पर तीन दिवसीय रोशनी की जाएगी। 14 नवंबर को जिले के सिनेमाघरों में जनजाति महापुरूषों, स्वतंत्राता सैनानियों एवं संतों से जुड़ी डॉक्यूमेन्ट्री फिल्मों का प्रदर्शन तथा जिला स्तर पर विविध गतिविधियों एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने बताया कि 15 नवंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन, सेवा शिविरों में अवशेष पट्टों का वितरण, शोभा यात्राओं का आयोजन, राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण तथा समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर नगरीय क्षेत्रों में शोभा यात्रा का आयोजन, सभागार बैठक एवं सम्मेलन तथा राष्ट्रीय स्तरीय मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय कार्यक्रम में शोभायात्रा का आयोजन तथा चौराहों एवं राजकीय भवनों पर रोशनी, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, भगवान बिरसा मुण्डा एवं जनजाति स्वतंत्रता सैनानियों की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, जिला स्तरीय सम्मेलन एवं सभागार बैठक, लाभार्थी संतृप्ति शिविरों तथा हाट का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय चिकित्सा शिविर एवं जनजाति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।