 
                            श्रीगंगानगर। लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी 2025 का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी  सुखाडिया सर्कल मार्ग से प्रारंभ होकर मीरा मार्ग पहुंचकर संपन्न हुई। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने एकता एवं सद्भावना का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की।
 इस अवसर पर आईजी बीकानेर श्री हेमंत शर्मा ने सरदार श्री वल्लभभाई पटेल के जीवन, उनकी प्रारंभिक शिक्षा तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। रन फॉर यूनिटी के समापन पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, श्रीगंगानगर एसडीएम श्री नयन गौतम, प्रशिक्षु अदिती यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रघुवीर शर्मा, श्री रामेश्वर लाल, श्रीमती प्रियंका बैलाण, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री अशोक असीजा, डॉ. अजय सिंघला, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, श्री विजय कुमार, श्री हरीश मित्तल, श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत, सहित जिले के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।