 
                            श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), श्रीगंगानगर द्वारा गुरूवार को समाज कल्याण की ओर से भगत सिंह चौक पर संचालित राजकीय कन्या महा विद्यालय स्तरीय छात्रावास श्रीगंगानगर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान समाज कल्याण से उप निदेशक श्री विरेन्द्र पाल सिंह व बालिका छात्रावास प्रभारी श्रीमती अनसुईया उपस्थित रहीं।
 इस दौरान एडीजे श्री सुथार ने कन्या छात्रावास के पूरे परिसर में किचन, छात्रा कक्ष, शौचालय, पीने का स्वच्छ पानी आदि का जायजा लिया। इस दौरान छात्रावास में पेयजल, साफ-सफाई, हवा, रोशनी, वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था मिली। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में उपस्थित बालिकाओं से वार्ता कर सुविधाओं के बारे में पूछा तो छात्राओं ने छात्रावास में रहने, खाने व बाहर आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया। मौके पर श्री सुथार (एडीजे) ने छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
 निरीक्षण के दौरान 02 नये कमरों में निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन होना बताया गया जिसे जल्द पूरा करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।