अवैध पेट्रोल व डीजल बेचान पर रसद विभाग ने की कार्यवाही

( 507 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Oct, 25 04:10

अवैध पेट्रोल व डीजल बेचान पर रसद विभाग ने की कार्यवाही

श्रीगंगानगर। रसद विभाग द्वारा गुरूवार को अवैध पेट्रोल व डीजल बेचान पर कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि पदमपुर ब्लॉक में अवैध पेट्रोल व डीजल बेचान की शिकायत पर श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग स्थित 4 डीडी (डेलवा) पर पदमपुर की ओर से आ रही पिकअप (आरजे 13 जीसी 2662) की जांच की गई। इसमें से 2600 लीटर डीजल मय प्लास्टिक ड्रम, कैनियां और 20 लीटर पेट्रोल वाहन चालक सतपालचन्द्र निवासी 53 जीजी श्रीकरणपुर से जब्त किया गया। बाद जब्ती उक्त सामग्री का प्रकरण संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान पदमपुर के प्रवर्तन निरीक्षक श्री धर्मपाल पूनिया सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.