गोपाष्टमी के अवसर पर गायो के संरक्षण संवर्धन एवं विकास का लिया संकल्प

( 1756 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 25 13:10


उदयपुर,  राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियो ने गौवंश के पशुओ के संरक्षण संवर्धन एवं विकास का संकल्प लिया। डॉ छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि पशुधन हमारी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है, इससे गौवंश के पशुओ का अत्यधिक महत्व है। डॉ छंगाणी ने बताया कि देश में कुल 19.26 करोड, गौवंश के पशु है। देश के कुल गौवंश पशु का 7.27 प्रतिशत अर्थात 1.39 करोड गौवंश के पशु राज्य में है। गौवंश के पशु ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकांश ग्रामीणो के आजीविका का साधन है ये हमे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से लाभान्वित् करते है। अतः गौपाष्टमी के अवसर पर हमे यह संकल्प लेना चाहिए कि ये निरोगी, स्वस्थ रहे उनके प्रति दया प्रेम करुणा का भाव रखते हुए संवेदनशील बने। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पद्मा मील, डॉ ओमप्रकाश साहूँ ने भी अपने विचार रखे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.