गोपाष्टमी पर गौशाला में मातृशक्ति की ओर से गौपूजन एवं गौग्रास विधान अनुष्ठान

( 1723 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 25 13:10

गोपाष्टमी पर गौशाला में मातृशक्ति की ओर से गौपूजन एवं गौग्रास विधान अनुष्ठान

 

बांसवाड़ा, गोपाष्टमी पर्व पर गुरुवार को आशापुरी महिला मंडल की बहनों द्वारा मंदारेश्वर रोड स्थित गोवटेश्वर महादेव मंदिर में गौ संवर्धन एवं पूजा अनुष्ठान श्रृद्धापूर्वक आयोजित किया गया।

इस दौरान् पं. सुरेश के आचार्यत्व में गौभक्त बहनों द्वारा सुरभि मंत्रों से गौवंश की पूजा की गई तथा इसके उपरान्त रूद्र मंत्रों एवं शिवार्चन विधान से गोवटेश्वर महादेव की भक्तिभाव से आराधना और पूजा-अर्चना की गई।

मण्डल सदस्याओं ने गौ माता के लिए दलिया, केले, गुड़, बाजरा, घास आदि डलवाया और गौ माता को गौग्रास कराया।

इस अवसर पर आशापुरी महिला मण्डल अध्यक्ष समाजसेवी मिथिलेश कौशिक, साधना देवड़ा, शशि कटारा, सीमा दवे, शालू शर्मा, उषा परमार, गायत्री पंड्या, शारदा परमार, चंदा शर्मा, दीप्ति श्रीवास्तव आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.