गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
इस कार्यशाला के ओर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अनामिका ( ईएनटी कंसल्टेंट गीतांजली हॉस्पिटल) ने बताया
कार्यशाला का शुभारम्भ डॉ संगीता गुप्ता (डीन, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज), डॉ हरप्रीत सिंह (एमएस गीतांजली हॉस्पिटल ), डॉ मनजिंदर कौर (एडिशनल प्रिंसिपल ), डॉ वी पी गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| गीतांजली ग्रुप एवं WAOI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक ईएनटी चिकित्सकों ने भाग लिया।

कार्यशाला में मुंबई एवं अंतर-राष्ट्रीय प्रशिद्ध ENT सर्जन डॉ रेनुका ब्राडू मुख्य डाईसेक्टर रहे| WAOI अध्यक्ष डॉ कल्पना नागपाल (दिल्ली), डॉ लीना जैन ( भीलवाड़ा), डॉ इन्दू शुक्ला (लखनऊ), डॉ आशिमा सक्सेना (हरियाणा ), डॉ हिमांशु जोशी, डॉ आर्ची जैन एवं उदयपुर की स्मस्त ए एन टी फैकल्टी मेंटर के रूप में मौजूद रहे|
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिभागी चिकित्सको ने इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी का मानव कैडेवर पर प्रायोगिक प्रशिक्षण लीया |
इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए एनाटोमी विभाग का भी पूर्ण योगदान रहा |
इस कार्यशाला के माध्यम से सर्जनों को एण्डोस्कोप द्वारा नाक एवं साइनस की जटिल शल्य प्रक्रिया की तकनीक का सीधा अनुभव प्राप्त हुआ