भू संपत्ति कार्यालय परिवार ने किया नारायण लाल सालवी का सम्मान

( 3835 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 25 14:10

भू संपत्ति कार्यालय परिवार ने किया नारायण लाल सालवी का सम्मान

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन (भारतीय मजदूर संघ) के अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी के साठखेड़ा, खेरोदा चौकी, उदयपुर स्थित सालवी (बुनकर) समाज के अध्यक्ष चुने जाने पर भू संपत्ति कार्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर हसनुद्दीन काज़ी, योगेश पालीवाल, रविंद्रपाल सिंह, चिंतनराज, नारायण लाल गुर्जर, भुण्डाराम, शोभालाल, विक्रम सिंह, राजू, मीठालाल, कैलाश, भेरूलाल मीणा सहित भू संपत्ति कार्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी ने संगठन अध्यक्ष श्री सालवी को माला, उपर्णा एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों के लिए अल्पाहार का आयोजन भी किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.