उदयपुर। श्री देवेंद्र धाम ट्रस्ट के तत्वधान मे जैनाचार्य देवेंद्र युवक मंडल द्वारा 15 एवं 16 नवंबर को पांचवे पुष्प बाल मेला 2025 का आयोजन किया जायेगा।
मेला पोस्टर का विमोचन कार्यकारी अध्यक्ष राजनी विरेंद्र डांगी , गणेश लाल गोखरू,मान सिंह रांका ,विजय सिंह छाजेड़ , प्रकाश वर्डिया,राकेश वर्डिया एवं अन्य ट्रस्टियों द्वारा किया गया। आचार्य देवेंद्र मुनि जी मां सा की जन्म जयंती के अवसर पर नवकार मंत्र जाप भी किया गया।
आयोजन समिति के हर्षित सिंघवी ने बताया कि महाश्रमणी गुरुणी पुष्पवती जी म सा के जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष भी दो दिवसीय मेला लगाया जाएगा।
अर्पित बडाला ने बताया कि मेले का मुख्य उद्वेश्य समाज से लुप्त हों चुके खुश नुमा परिवारिक माहौल को जागृत करना , युवा पीढ़ी को सामाजिक गतिविधियों की ओर अग्रसर करना एवं घर से व्यापार करने वाले छोटे व्यवसायियों को सशक्तिकरण करना है ।
श्रेयांश सिंघवी ने बताया कि मेले में गेम्स ,खाने पीने एवं शॉपिंग के स्टाल्स के साथ बच्चों के लिए वन मिनिट परफॉर्मेन्स, फैन्सी ड्रेस,पपेट शो और महिलाओं के लिए जैन मेगा हाऊजी विशेष आकर्षण रहेगा।
जय सिंघवी ने बताया कि इस बार लक्की ड्रा कूपन में 25 साल तक के बच्चें हिस्सा ले सकते है। इस वर्ष भी 15 साल से ऊपर के लिए रिश्तों की बहार डांस प्रतियोगिता और लाइव म्यूजिक को कार्यकम के रूप मै जोड़ा गया है। ट्रस्टी सुरेश बडाला, रमेश खोखावत ,राजेंद्र लोढ़ा,मुकेश चैधरी,सुरेश चपलोट ,संगीता वर्डिया एवं महिला मंडल से संध्या नाहर, श्यामल वर्डिया , ऐश्वर्या पगारिया, सुमित्रा सिंघवी, आदि गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत मेहता द्वारा किया गया।