 
                            उदयपुर : प्रारंभिक अल्पाहार उपरांत प्रातः 11:00 बजे इंजीनियर आर के चतुर की अध्यक्षता, डॉक्टर के एल कोठारी के मुख्य अतिथि एवं श्री गणेश डागलिया विशिष्ट अतिथि, शांतिलाल भंडारी की मंचासीन होने पर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ | संचालन करते हुए श्री प्रकाश तातेड़ ने गत मीटिंग का प्रतिवेदन पढ सदन से अनुमोदन कराया | महासचिव शांतिलाल भंडारी में सब का स्वागत करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी एवं अध्यक्ष प्रोफेसर महीप भटनागर का काव्यमय संदेश रविंद्र भटनागर ने पढ़कर सुनाया | श्री गणेश डागलिया के 80 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें अग्रज सम्मान के अंतर्गत माला शाल व प्रशस्ति पट्ट प्रदान किया गया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की तदपश्चात दीपावली संस्कृतिक प्रस्तुति क्रम में श्रीमती सीता शर्मा, इंद्रमल पटवा, संजीव भारद्वाज, मंजू सिसोदिया, चंद्र सिंह जैन, पुष्पा धाकड़, सी एस छाजेड़, रविंद्र भटनागर, शिवरतन तिवारी, डॉ नरेश शर्मा, सुरेश सिसोदिया, डॉ एस एल जैन, प्रकाश तातेड़, एम पी जैन सहित अन्य सदस्यों ने फिल्मी गीत, कविता, चुटकुले सुना सभी का मनोरंजन किया |
मंचासीन श्री गणेश डागलिया ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाए | मुख्य संरक्षक डॉक्टर के एल कोठारी ने दीपोत्सव पर कविता सुना आशीर्वाद प्रदान किया | इंजीनियर आर के चतुर ने भी अपने सम्बोधन के साथ कविता प्रस्तुत की |
अंत में वरिष्ठ सदस्य श्री प्रभाकर शाह के निधन पर दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई | ग्रुप फोटो व सुरुचि भोज से कार्यक्रम का समापन हुआ |