79वां इन्फैंट्री डे शौर्य दिवस – इन्फैंट्रीमैनों की वीरता और बलिदान को समर्पित

( 3494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 25 02:10

79वां इन्फैंट्री डे शौर्य दिवस – इन्फैंट्रीमैनों की वीरता और बलिदान को समर्पित

जयपुर, 79वां इन्फैंट्री डे, जिसे शौर्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति पर पूर्ण सैन्य गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर की शुरुआत सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह द्वारा अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, जिसमें सभी रैंकों के अधिकारियों एवं जवानों ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन भारतीय सेना के इन्फैंट्री जवानों के साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि थी।

इन्फैंट्री दिवस 27 अक्टूबर, 1947 को श्रीनगर में सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के उतरने की याद में मनाया जाता है। यह एक ऐसी सैन्य कार्रवाई थी जिसने भारत की आज़ादी के शुरुआती दिनों में दुश्मन के मंसूबों को निर्णायक रूप से विफल कर दिया था। यह दिवस " क्वीन ऑफ़ द बैटल " कही जाने वाली इन्फैंट्री के दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस का प्रतीक है।

इन्फैंट्री सैनिक वास्तविक सैनिकता की भावना के प्रतीक हैं। प्रत्येक इन्फैंट्रीमैन अदम्य साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत रखता है। इस आयोजन ने राष्ट्र की सेवा को गर्व, सम्मान और समर्पण के साथ निरंतर जारी रखने के सामूहिक संकल्प को पुनः सुदृढ़ किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.