24 घंटे के भीतर राहगीर से स्कूटी व मोबाईल लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

( 12619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 25 01:10

सीआई रामस्वरूप मीणा को मिली बड़ी कामयाबी,

24 घंटे के भीतर राहगीर से स्कूटी व मोबाईल लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

कोटा,अक्टूबर। कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी  रामस्वरूप मीणा को बड़ी कामयाबी मिली है। रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राहगीर से स्कूटी में मोबाईल लूटने वाले जे पी कॉलोनी निवासी अरबाज खान और प्रताप कॉलोनी  अमन स्कूल के प निवासी आदिल शेख उर्फ आदम को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूटी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी और टेक्नो मोबाईल बरामद किया है।

कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर मे बढती हुई घटनाओं को रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में  ररेलवे कालोनी थाना प्रभारी रामस्वरुप मीणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक बृजलाल, कांस्टेबल मदनलाल, नरेश, महेश और राधेश्याम को शामिल किया। गठित पुलिस टीम ने कड़ी  मेहनत करते हुए सीसीटीवी फुटेजों को खंगालकर आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।।आरोपी अरबाज व आदिल के खिलाफ पूर्व में हत्या प्रयास, लडाई झगडा, अवैध हथियार रखना व अवैध जुआ सट्टा के लगभग आधा आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है।

24 अक्टूबर को पावन कुमार शर्मा ने रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि प्रताप कॉलोनी पुलिया के नीचे सवेरे दस बजे के लगभग में टॉयलेट करने रुका उस समय मेरे साथ लूट की घटना हुई थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.