उदयपुर, सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (SPSU), उदयपुर में 12वां दीक्षांत समारोह आगामी 28 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े उपस्थित रहेंगे।
अतिथि सम्मान के रूप में समारोह में श्री मनोज सिंघल, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, एमएम ऑटो इंडस्ट्रीज प्रा. लि.; श्रीमती अर्चना पूरन सिंह, प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री एवं टीवी पर्सनैलिटी; तथा श्री सेड्रिक डी’सूजा, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच, शिरकत करेंगे।
यह समारोह डॉ. निधिपति सिंघानिया, चेयरपर्सन, एवं प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव, अध्यक्ष, तथा विश्वविद्यालय की प्रबंधन एवं शैक्षणिक परिषद के सदस्यों के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह उत्कृष्ट शिक्षा और समग्र विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।