राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

( 2031 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Oct, 25 15:10

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

उदयपुर, राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े मंगलवार को सायं 5:15 बजे वायुयान द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल श्री बागड़े डबोक हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सड़क मार्ग से सर पद्मपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, भटेवर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल श्री बागड़े चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 29 और 30 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ तथा कोटा प्रवास पर रहेंगे। 30 अक्टूबर की रात्रि 8:40 बजे वे सड़क मार्ग से महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक पहुंचकर 8:45 बजे वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.