KOTA :चहेतों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में बायपास की फर्जी डीपीआर तैयार, किसानों की शिकयत  पर नहीं हुई सुनवाई

( 12484 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 25 15:10

नॉर्दन बाई पास पीड़ित किसानों का दर्द, नेताओं ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में बायपास की फर्जी डीपीआर तैयार, किसानों की शिकयत  पर नहीं हुई सुनवाई

कोटा,नॉर्दर्न बाईपास पीड़ित किसानों ने पुलिस महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक जयपुर ब्यूरो को प्रार्थना पत्र देकर उच्च न्यायालय एस बी

सिविल रिट याचिका 9643 /18 माधोलाल अन्य बनाम जिला कलेक्टर कोटा व अन्य ने 16.7.2018 को पारित अंतरिम

आदेश की अनुपालना में प्रकरण में दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करने और

भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियो के द्वारा अपने पद का

दुरूपयोग करने वालों कार्यवाही करने की मांग की है।पीड़ित किसानों ने  पत्र में बताया कि5 नोर्दन बायपास कोटा फेज-1 में पी डब्ल्यु डी कोटा द्वारा तैयार एवं मोर्थ भारत सरकार द्वारा  5.7.2011 की स्वीकृत पी डब्ल्यु डी विकल्प-1 में आ रही स्थानीय नेताओ के चेहेते प्रभावशाली किसानो की कृषिभूमि को बचाने हेतु स्थानीय नेताओ द्वारा जिले के एवं संबंधित विभाग कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीयो से सांठ गांठ कर अवेध तरीके से पी डब्ल्यु स्वीकृत विकल्प को बदल कर यू आई टी कोटा ने अनाधिकृत होते हुए सीई जी कंपनी जयपुर को अवेध कार्यादेश देकर बायपास की फर्जी डीपीआर तैयार करायी गयी 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.