अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोज ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग का प्रसाद

( 624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 25 14:10

अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोज ठाकुर जी को धराया छप्पन भोग का प्रसाद


उदयपुर कुराबड बेमला / ठिकाना बेमला में ठाकुर जी मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। डाॅ. युवराज सिंह बेमला ने बताया कि ठाकुर जी का भव्य श्रृगार कर महाआरती की गई। कार्यक्रम में गांव के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर प्रांगण भक्ति गीतों और जयकारों से गूंज उठा। ठाकुर जी को बेसन चक्की, काजु कतली, लडडु, घेवर, नमकीन, फ्रुट सहित 56 तरह के मीठे व नमकीन पकवानों का भोग धराया गया। आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। गांव के वरिष्ठजनों ने इस परंपरा को समाज की एकता और सहयोग की मिसाल बताया तथा युवा वर्ग को ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के समक्ष गांव की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.