उदयपुर,अखिल भारतीय साहित्य परिषद की झाड़ोल फ़लासिया इकाई का पीपलेश्वर महादेव प्रांगण में विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ .विपिन पाठक ने नवोदित सभी लेखकगण से चर्चा परिचर्चा कर लेखन हेतु प्रेरित किया व सभी से संवाद किया। जिला संयोजक ओम प्रकाश शर्मा , विभाग संयोजक डॉ आशीष सिसोदिया का ऊर्जावान प्रेरक ,समाजहित, राष्ट्र हित में साहित्यिक मार्गदर्शन और पाथेय मिला। इकाई अध्यक्ष मदन जोशी सार्थक ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद झाड़ोल फ़लासिया इकाई की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया और अनवरत साहित्य गतिविधियों को करते रहने का संकल्प लिया। सरंक्षक डॉ.बाल गोपाल शर्मा ने साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की ।इस दौरान संरक्षक कैलाश चंद्र जैन, उपाध्यक्ष बंशीलाल महिला, महिला मंत्री सिद्धि जैन, और इकाई फलासिया के सदस्य मणि लाल जोशी ,प्रकाश लोहार,जय प्रकाश जोशी ,प्रभु लाल चौधरी पुष्कर भारद्वाज,सिद्धि जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन, संरक्षक डॉ.बाल गोपाल शर्मा ने किया ,अंत में सभी का आभार, धन्यवाद इकाई अध्यक्ष द्वारा ज्ञापित किया ।कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।