फोटोग्राफी में कोठारी को मिली तीन बड़ी उपलब्धियां

( 1263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 25 06:10

फोटोग्राफी में कोठारी को मिली तीन बड़ी उपलब्धियां

 

उदयपुर, सेवा निवृत्त आरएएस अधिकारी अधिकारी एवं शहर के वरिष्ठ कलाप्रेमी-फोटोग्राफर दिनेश कोठारी को फोटोग्राफी के श्रेत्र में एक साथ तीन उपलब्धियां हासिल हुई हैं। प्रतिष्ठित जेआरएनवाय वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड 2025 लन्दन में एक फोटोग्राफ का चयन हुआ है। यह फोटो हाइवे किनारे मिनरल वाटर की बोतलें बेचती एक नन्ही आदिवासी बालिका का है। उन्हें यह अवार्ड लेने के लिए लंदन में आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया। साथ ही स्टर्लिंग फोटो फेस्टिवल, स्कॉटलैंड की ओर से बियोंड 2025 ईयर बुक में में इनका एक फोटो शामिल हुआ। आदिवासी क्षेत्र की बलखाती सड़क और उस पर चलती आदिवासी महिला का यह फोटो काफी आकर्षक है। दिवाली के अवसर पर मणिकर्णिका गेलेरी की ओर स आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में कोठारी के फोटो मां-बेटी को गोल्ड अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। कोठारी ने बताया कि कच्चे छप्पर के बाहर बैठकर अपनी बेटी के बालों में कंघी करती महिला का यह फोटो आदिवासी अंचल की सांस्कृतिक झलक दर्शाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.