वानेश्वर हनुमान जी को 28 को धराया जाएगा अन्नकूट भोग

( 1185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 25 03:10

वानेश्वर हनुमान जी को 28 को धराया जाएगा अन्नकूट भोग


उदयपुरणपति विहार स्थित वानेश्वर हनुमान मन्दिर में चतुर्थ अन्नकूट महोत्सव मंगलवार 28 सितम्बर को सम्पन्न होगा समिति के सचिव पूर्व पार्षद अरविन्द जारोली ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर की आकर्षक साज सज्जा की जाएगी।इसमें भक्त अपने स्तर पर विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग वानेश्वर हनुमान जी को धराएंगे।
समिति के अध्यक्ष देवकिशन मेनारिया ने बताया इस हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया हे जिसमे डॉ सुरेश जोशी, डॉ भारतभूषण ओझा, ललित सैन,वीरेंद्र शर्मा,अशोक समदानी अपनी सेवाएं दे रहे हे।
डॉ.भारतभूषण ने बताया इस अवसर पर अन्नकूट के दर्शन सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक,महाआरती 8.15बजे,सुंदरकांड का पाठ रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
समिति के गोरधन सुथार ने बताया महाआरती,सुंदरकांड व दर्शन के लिए कमेटी गठित की गई हे जिसमें दुर्गेश नागदा,सुधीर मेहता, दिनेश मेनारिया,अनिल जयसवाल व रमेश जीनगर अपनी सेवाएं देगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.