सेवा भाव से काम करने पर मिलती है दुआ - जस्टिस झाला

( 911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 25 14:10

राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य ने सेटेलाईट अस्पताल अम्बामाता का निरीक्षण किया

सेवा भाव से काम करने पर मिलती है दुआ - जस्टिस झाला

 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला ने उदयपुर प्रवास के दौरान सेटेलाईट अस्पताल अम्बामाता का निरीक्षण किया। श्री झाला ने रजिस्ट्रेशन काउण्टर, निःशुल्क दवा काउण्टर, जांच काउण्टर, सेम्पल कलेक्शन लेबोरेट्री की प्रक्रिया को समझा और मरीजों व परिजनों से भी व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। प्रभारी अधिकारी डॉ. राहुल जैन ने लेबर रूम, जनाना वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष ऑपरेशन कक्ष, ओपीडी, वरिष्ठ नागरिकों के लिये पृथक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।  श्री झाला ने  नर्सिंग कर्मियों, चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि सेवाभाव के साथ काम करने पर मरीजों एवं उनके परिजनों से जो दुआ मिलती है, वो ही असली कमाई है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर,  नर्सिंग अधीक्षक  ओम सिसोदिया भी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.