उदयपुर में शायराना परिवार का दीपावली मिलन समारोह 26 अक्टूबर को ऐश्वर्या कॉलेज में

( 503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 25 06:10

उदयपुर। शायराना परिवार, उदयपुर का बहुप्रतीक्षित दीपावली मिलन समारोह इस बार 26 अक्टूबर को ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और पूरे शहर में साहित्य एवं शायरी प्रेमियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

इस विशेष अवसर पर देवस्थान विभाग के आयुक्त गीतेश मालवीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन शायराना परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रभारी श्री हेमंत सूर्यवंशी और कार्यक्रम समन्वयक उत्पल नरेश चौहान ने बताया कि समारोह का उद्देश्य शहर के कवि, शायर और कलाकारों को एक मंच पर जोड़ना है ताकि कला, संस्कृति और साहित्य के माध्यम से दीपावली का संदेश—प्रकाश, प्रेम और एकता—फैले।

समारोह के दौरान विभिन्न कवि और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजकों ने सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम की समय-सीमा का ध्यान रखें और अपनी प्रस्तुति के लिए अग्रिम रूप से नाम दर्ज करवाएं। इस बार कार्यक्रम की अवधि मात्र चार घंटे रखी गई है और इसे नियत समय पर प्रारंभ करने की योजना है।

शायराना परिवार की ओर से बताया गया कि अन्य जिलों से आने वाले कलाकारों से भी आग्रह किया गया है कि वे समय पूर्व स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों और प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।

आयोजकों का कहना है कि यह मिलन समारोह न केवल काव्य और शायरी का उत्सव होगा, बल्कि दीपावली के पावन अवसर पर सांस्कृतिक एकता और सौहार्द का प्रतीक भी बनेगा। कार्यक्रम के अंत में शायराना परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ देने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उदयपुर के साहित्य प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक बार फिर से शब्दों, सुरों और संवेदनाओं के दीप जलाने का अवसर लेकर आ रहा है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.