उदयपुर। उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए शुक्रवार की शाम सुरों और स्वरों से सजी होगी। शहर की ख्यातनाम संगीत संस्था सुरों की मंडली की महिला विंग एक विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम अशोका पैलेस, शोभागपुरा में सायं 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
संस्थान के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह संध्या संस्था की महिला विंग की प्रतिभावान गायिकाओं को समर्पित है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मधु केवल्या और चेतना जैन करेंगी। वे और उनकी टीम पुराने दौर के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति से माहौल को सुरमय बनाएंगी।
कार्यक्रम में नूतन बेदी, दिव्या सारस्वत, हेमा जोशी, शालिनी माथुर, लक्ष्मी, मोहिनी, नियति, मधुबाला, भगवती मेनारिया, सरिता कुंवर, मोनिका, जया, अरुणा मीणा, मोहिनी तलदार, निशा राठौड़, मधु शर्मा, नीलम शर्मा, विश्वा पंड्या, अमृता बोकड़िया, नीलम पटवा, ज्योति मोडियानी, नीलम विजयवर्गीय, हर्षा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रेशम पुरसवानी, शिखा लोढ़ा, नेहा तलरेजा और जया लुंज सहित कई कलाकार मंच पर अपनी मधुर प्रस्तुतियाँ देंगी।
संस्थान की महिला विंग की ओर से सभी संगीत प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वे कार्यक्रम शुरू होने से 15 मिनट पूर्व पधारें और प्रतिभागी कलाकारों का उत्साह बढ़ाएँ। आयोजन का उद्देश्य मातृशक्ति की संगीत कला को बढ़ावा देना है।