आओ खुशियाँ बाँटें के तहत दिवाली पर किया बच्चों के जीवन में उजाला

( 884 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 25 05:10

आओ खुशियाँ बाँटें के तहत दिवाली पर किया बच्चों के जीवन में उजाला

उदयपुर। लायंस क्लब अशोका के अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया कि दीपावली पर्व पर क्लब सदस्यों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाँव उपलावास पई में बच्चों को उनकी जरूरतमंद सामग्री वितरीत कर उनके जीवन में उजाला लानें का प्रयास किया।  
क्लब की इस सेवा गतिविधि के तहत 50 अति जरूरतमंद बच्चों को दिवाली उपहार स्वरूप मिठाइयाँ, कपड़े, स्टेशनरी और दीपक आदि भेंट किए गए,ताकि वे भी इस त्योहार की खुशियों का आनंद ले सकें।
क्लब के उपाध्यक्ष लायन धर्मवीर देवल ने बच्चों के लिए मनोरंजक गेम्स और एक्टिविटी आयोजित कर उन्हें उत्साहित किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अजीज अली और लायन पंकज जानी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया।
लायन श्रीमती शगुन जैन ने अपने मधुर गायन से बच्चों के सुरों को जोड़कर कार्यक्रम में उत्सव का रंग भरा, जबकि सचिव लायन श्रीचंद खथुरिया ने बच्चों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस सेवा कार्य में कृष्णप्रिया फाउंडेशन के तरुण जोशी और प्रिया मेहता सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। लायंस क्लब उदयपुर अशोका द्वारा किया गया यह प्रयास, समाज में खुशियाँ बाँटने और जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी फैलाने की प्रेरणा देता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.