उदयपुर प्रगति रिसर्च सोसाइटी उदयपुर कार्यकारिणी ने आज अपने कार्यालय में दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया| सभी का स्वागत करते हुए समिति के संस्थापक प्रो प्रहलाद राय व्यास ने गत सप्ताह आयोजित हुए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रकृति सम्मेलन की सफलता पर सभी को बधाई दी | उन्होंने बताया कि अल्प अवधि में समिति की सदस्यता 300 को पार कर चुकी है एवं उज्जैन में आयोजित होने वाली द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पूर्व 1000 की सदस्यता प्राप्त करने का लक्ष्य है | उन्होंने बताया की सम्मेलन में पढ़े गए शोध पत्रों की पुस्तक दिसंबर तक प्रकाशित की जाएगी |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अमेरिका महाद्वीप संयोजक पर्यावरणविद मुकुल व्यास के उदयपुर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया व वहां से पंजीकृत 35 सदस्यो के लिए स्मारिका व प्रमाण पत्र भेंट किये गये |
स्नेह मिलन में प्रो पी आर व्यास, प्रो विमल शर्मा, मुकुल व्यास, श्रीमती विमला व्यास, डॉ शारदा जोशी, डॉ किरण मीना, डॉ विष्णु शंकर पालीवाल, डॉ हीरा लाल व्यास, डॉ कमलेश श्रीमाली, अरविन्द डिंडोर, डॉ सलोनी दाधीच, डॉ कामिनी शर्मा उपस्थित थे |