नारायण लाल सालवी का किया सम्मान

( 5354 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 25 07:10

नारायण लाल सालवी का किया सम्मान

शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे सेक्टर 11(मछला मगरा तिराहा)स्थित होटल पारस महल के सभाकक्ष में डॉ आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान एवं डॉ आंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक) की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। डॉ आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के आगामी प्रदेश कार्यकारिणी के चुनावों हेतु चर्चा की गई। इस बैठक में आदरणीय श्री सत्यवीर सिंह जी सेवानिवृत आई जी साहब एवं आदरणीय श्री डॉ चेतराम रायपुरिया जी विभागाध्यक्ष जे अल अन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर प्रदेश स्तरीय दौरे पर उदयपुर पधारे। श्री प्रदीप कुमार नारवारिया,पूर्व संभागीय सचिव उदयपुर संभाग, पूर्व जिला अध्यक्ष उदयपुर एवं संरक्षक सदस्य डॉ आंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान एवं श्याम लाल सालवी, जिलाध्यक्ष अजाक उदयपुर जिला एवं नारायण लाल सालवी पूर्व जिलाध्यक्ष अजाक उदयपुर जिला तथा डॉ ओम प्रकाश रायपुरिया मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय उदयपुर जिला एवं कई अधिकारी, कर्मचारी ओर समाजसेवी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सालवी समाज, साठ खेड़ा, खेरोदा चौकी का अध्यक्ष बनने एवं भारी मतों से विजय प्राप्त करने पर सोसायटी की ओर से उपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.