माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने डीएलएड की प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम किया जारी

( 1082 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 25 06:10

बीकानेर। माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड) की प्रथम वर्ष परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में जारी किया।
शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के पंजीयक श्री नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड की प्रथम वर्ष परीक्षा 2025 का आयोजन 18 से 29 अगस्त तक किया गया था। इस परीक्षा में शामिल कुल 24 हजार 594 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है। इनमें से 22 हजार 999 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं तथा 1 हजार 288 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रोन्नत श्रेणी में रहा। वहीं 307 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम स्वयं की लोगइन आईडी से डीएलएड एग्जाम पोर्टल पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस दौरान कार्यालय के सहायक निदेशक श्री अरविंद शर्मा, सहायक निदेशक श्री महेश कुमार सुथार और सहायक निदेशक श्री दिनेश कुमार आचार्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.