डांस का फियर होगा खत्म, मान डांस एकेडमी का हुआ शुभारम्भ

( 4973 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 25 02:10

कॉंग्रेस नेत्री शांता प्रिंस, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी रोशनी ने काटा फीता

डांस का फियर होगा खत्म, मान डांस एकेडमी का हुआ शुभारम्भ

उदयपुर। सामाजिक कार्यक्रम और तीज त्योहार में डांस करने से पहले रुकने वाले कदम अब विश्वास के साथ थिरकेंगे। उदयपुर के सेक्टर 14 में करीब 15 सालों से डांस कोरियोग्राफी के क्षेत्र में सेंकडो बच्चों, युवक - युवतियों ,महिला पुरुषों को तैयार कर चुके जाने-माने डांस कोरियोग्राफर रोहित सिंह ने मान डांस एकेडमी की शुरुआत की है । मान डांस एकेडमी का शुभारंभ राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष शांता प्रिंस और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी रोशनी बारोट ने फीता काटकर किया। इस दौरान दोनों अतिथियों ने एकेडमी का अवलोकन किया और एकेडमिक के डायरेक्टर रोहित सिंह से यहां पर सिखाया जाने वाले डांस और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली।

 

शांता प्रिंस ने कहा कि महिलाओं में खास तौर से सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान तैयारी को लेकर काफी दिक्कत रहती है, जो लगता है कि अब इस डांस एकेडमी से आसान होगी ।

रोशनी बारोट ने बताया कि नए रियलिटी शोज के कारण बच्चों से लेकर बड़ों तक में इन शोज में जानने की ललक रहती है , ओर इस इस तरह की डांस एकेडमी से डांस दीवानों को आगे बढ़ने और एक प्लेटफॉर्म मिलने में मदद मिलेगी।

 

मान डांस एकेडमी डायरेक्ट ओर कोरियोग्राफर रोहित सिंह ने बताया कि यहां हिप हॉप, बॉलीवुड, सालसा, बी बोइंग, सेमी क्लासिकल, रोबोटिक एनिमेशन, टर्टिंग, राजस्थानी , पंजाबी सिखाये जाएंगे।

 

सुबह के सेशन में योगा, एरोबिक्स, जुम्बा, क्लासेस रहेगी, इसके साथ ही विशेष रूप से महिला संगीत कोरियोग्राफर, इवेंट, सामाजिक कार्यक्रम, तीज त्यौहारों में डांस प्रेक्टिक्स, मॉडलिंग भी सिखाई जाएगी।

 

--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.