उदयपुर वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ एवं नवाचार महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज विज्ञान समिति सभागार में दीपावली स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लाह के साथ आयोजित किया गया | सदन में दोनों संस्थाओं से लगभग 200 महिलाओं ने राजस्थानी गोटा-पत्ती, जरी आदि से सज्जित सुंदर-सुंदर परिधानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ नवाचार की अध्यक्ष संगीता भाणावत एवं उनके समूह द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया | इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के साथ बहुत ही सुंदर और आकर्षक राजस्थानी नृत्य तथा रेट्रो थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में समूह गीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान समिति के संस्थापक श्री के एल कोठारी, अध्यक्ष प्रो महीप भटनागर सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे | नवाचार एवं वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती पुष्पा कोठारी ने सदन को आशीर्वचनों से संबोधित किया | साथ ही, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को सदन की ओर से पुरस्कृत किया गया |धन्यवाद की रस्म वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता श्रीमती कंचन सोनी ने अदा की | कार्यक्रम के अंत में सभी बहनों ने लजीज भोजन का आनंद उठाया |