महिला प्रकोष्ठ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह 

( 5251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 25 02:10

महिला प्रकोष्ठ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह 

उदयपुर वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ एवं नवाचार महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज विज्ञान समिति सभागार में दीपावली स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लाह के साथ आयोजित किया गया | सदन में दोनों संस्थाओं से लगभग 200 महिलाओं ने राजस्थानी गोटा-पत्ती, जरी आदि से सज्जित सुंदर-सुंदर परिधानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ नवाचार की अध्यक्ष संगीता भाणावत एवं उनके समूह द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया | इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के लगभग 40 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के साथ बहुत ही सुंदर और आकर्षक राजस्थानी नृत्य तथा रेट्रो थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में समूह गीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान समिति के संस्थापक श्री के एल कोठारी, अध्यक्ष प्रो महीप भटनागर सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे | नवाचार एवं वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती पुष्पा कोठारी ने सदन को आशीर्वचनों से संबोधित किया | साथ ही, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को सदन की ओर से पुरस्कृत किया गया |धन्यवाद की रस्म वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता श्रीमती कंचन सोनी ने अदा की | कार्यक्रम के अंत में सभी बहनों ने लजीज भोजन का आनंद उठाया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.