एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी उदयपुर ने मनाया ‘कुकुर तिहार’, की पशुओं की पूजा — दिया करुणा और प्रेम का संदेश

( 3557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 25 16:10

एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी उदयपुर ने मनाया ‘कुकुर तिहार’, की पशुओं की पूजा — दिया करुणा और प्रेम का संदेश

उदयपुर। एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी, उदयपुर द्वारा आज प्रेम और निष्ठा के प्रतीक पर्व ‘कुकुर तिहार’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की टीम ने श्वानों और गायों की पूजा-अर्चना की, उन्हें फूलों की मालाएं पहनाईं, तिलक लगाया और स्वादिष्ट भोजन करवाया।


कार्यक्रम के दौरान संस्था की डॉ. माला मट्ठा और किरण भावसार सहित पूरी टीम मौजूद रही।
डॉ. मट्ठा ने बताया कि “कुकुर तिहार का उद्देश्य मनुष्यों में पशुओं के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जगाना है। पशु बहुत वफ़ादार होते हैं, इसलिए हमें यह त्योहार हर साल मनाना चाहिए ताकि हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकें।”

किरण भावसार ने कहा कि “दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन तेज पटाखों की आवाज़ पशुओं को डर और तनाव देती है। हम सभी से निवेदन है कि इस बार की दीपावली बिना पटाखों वाली, प्रेम और करुणा से भरी ‘ग्रीन एंड कंपैशनेट दिवाली’ बनाएं।”

संस्था की टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे पशुओं को भी अपने परिवार का हिस्सा समझें, उन्हें स्नेह दें, और उनके साथ सह-अस्तित्व का संदेश फैलाएँ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.