भारत के रॉबिनहुड कहे जाने वाले टंट्या भील के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म “अरण्य पुरुष” जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म ट्राइबल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाई जा रही है, जिसका निर्देशन राजस्थान के जाने-माने एक्टर व डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित कर रहे हैं।
फिल्म अरण्य पुरुष वर्ष 1842 से 1889 के बीच टंट्या भील और ब्रिटिश सरकार के संघर्षों पर केंद्रित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे टंट्या भील ने अंग्रेजों और सामंतवादियों के खिलाफ लड़ते हुए गरीबों और आदिवासियों की सहायता की। फिल्म में उनके जीवन के उस दर्दनाक प्रसंग को भी दिखाया गया है जब अपने ही साथी के विश्वासघात के कारण वे अंग्रेजों के हाथों पकड़े जाते हैं और उन्हें फांसी की सजा दी जाती है।
निर्देशक दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि वे इस फिल्म को पूरे समर्पण के साथ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “टंट्या भील न सिर्फ एक योद्धा थे, बल्कि गरीबों के रक्षक और आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे। यह फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान की कहानी को जीवंत करेगी।”
राजपुरोहित अब तक राजस्थानी, हिंदी, तेलुगु और गुजराती भाषाओं में 25 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और कई फिल्मों में लीड रोल भी निभा चुके हैं।
फिल्म के लेखक अशोक देवड़ा अजीत हैं, जो खुद एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। उन्होंने राजस्थानी फिल्म ‘आवकारा’ में लीड रोल निभाया था और अब ‘अरण्य पुरुष’ में टंट्या भील का मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में मुख्य अभिनेत्री मुस्कान मिश्री हैं, जो इससे पहले ‘हमारा स्वाभिमान’, ‘रीति रिवाज’, ‘गोरा बादल’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा वे मिस एलीड खिताब भी जीत चुकी हैं।
फिल्म में कोमल सरदार अपनी पहली फिल्म से डेब्यू कर रही हैं, जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में ईशा शर्मा, परेश भट्ट, अर्जुन शर्मा, गौतम गोविंदा, किशन सिंह, गजेन्द्र मंडली, राजेश खन्ना, राजवीर गुर्जर, सत्यप्रकाश जांगिड़, खुशी खरे, विशाखा शर्मा, भावना चौहान, फिरोज़ खान, राजू राणा, प्रमोद आर्य सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
फिल्म की शूटिंग राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों पर की जा रही है, जिनमें डीसा, पालनपुर, जोधपुर, जालोर, बालोतरा, सिवाना, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पातालपानी, खरगोन, खंडवा, झिरनिया और मानपुर जैसे स्थान शामिल हैं।
फिल्म के लोकेशन चयन और स्थानीय सहयोग में कांति भाई, जो एक आदिवासी परिवार के संस्थापक सदस्य हैं, का महत्वपूर्ण योगदान बताया गया है। निर्देशक राजपुरोहित ने कहा कि, “कांति भाई इस समय आदिवासी समाज के मसीहा के रूप में काम कर रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के निर्माण में हर संभव सहयोग दिया है।”
‘अरण्य पुरुष’ फिल्म राजस्थानी और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है और जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।