जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने ली बैठक

( 3521 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 25 16:10

 जिला एवं सैशन न्यायाधीश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने मुख्यालय एवं तालुका के न्यायिक अधिकारीगण की ली बैठक । मीडियेशन फॉर द नेशन के तहत अधिकाधिक प्रकरणों को मध्यस्था हेतु रेफर करने एवं निस्तारण के दिए निर्देश ।
उक्त बैठक में एडीजे एवं जज इन्चार्ज मिडियेशन महेन्द्र कुमार दवे द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को विस्तार से मीडियेशन फॉर दे नेशन की पूर्व उपलब्धियों एवं उक्त अभियान के 15 नवम्बर तक बढाये जाने के बारे में बताया । कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा प्रकरणो के निस्तारण के लिये पूर्व में 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक मीडियेशन फॉर दे नेशन अभियान चलाया था । उक्त अभियान के तहत उदयपुर एवं सलूम्बर जिले के न्यायालयो में लंबित 1092 प्रकरणो का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण किया गया था । प्रशिक्षित मध्यस्थगण, पक्षकारगण एवं अधिवक्तागण के सहयोग से मीडियेशन फॉर द नेशन अभियान की पूर्ण सफलता को देखते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार उक्त अभियान को 15 नवम्बर तक जारी रखा जाने के निर्देश प्राप्त हुए है ।
कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी पक्षकार का राजीनामा योग्य कोई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है एवं पक्षकारगण आपस में समझोते से प्रकरण का हमेशा के लिए निपटारा करना चाहते तो संबधित न्यायालय में उपस्थित होकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.