उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में ऐश्वर्या फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ऐश्वर्या टैलेंट हंट 6 दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह भी रहा। कार्यक्रम प्रभारी शमील शेख ने बताया कि पूरे सप्ताह चले इस टैलेंट हंट में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसका समापन इस रंगारंग फ्रेशर्स पार्टी के रूप में हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ओरियंटल पैलेस एंड रिजॉर्ट्स की एमडी और समाजसेवी डॉ. श्रद्धा गट्टानी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री फिरदौस खान, और महिला उद्यमी और समाजसेवी श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुंडिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ.चंद्रकला चौधरी, श्री अमित तिवारी और श्री दीपेश पालीवाल सम्मिलित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। कॉलेज प्राचार्य सुरेश भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों मे आत्मविश्वास,सकारात्मकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं।अतिथि डॉ. गट्टानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास भरते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को मंच देने का अवसर भी प्रदान करते हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, अभिनय और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथि खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएं हैं और उन्हें सही मंच व मार्गदर्शन मिले तो वे देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
टैलेंट हंट प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मि. और मिस फ्रेशर और मि.और मिस ऐश्वर्या के खिताबों की घोषणा ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब गौरव डांगी को मिला। मिस फ्रेशर का खिताब कनिष्का जैन ने जीता । मिस्टर फ्रेशर के रनर-अप विभव आमेटा रहे। मिस फ्रेशर की रनर-अप जिन्शी शर्मा रही। मिस्टर ऐश्वर्या का खिताब देवांश गरासिया को और मिस ऐश्वर्या का खिताब आरती परमार ने जीता। डांस प्रस्तुतियाँ दिव्यालक्ष्मी जैन, हर्षित देवड़ा, अपूर्व कलाल, हिमानी और उनके समूह द्वारा दी गईं। गायन प्रस्तुति मोनिष, हर्षिल और विभव ने दी। कविता पाठ खुशबू ने किया। समारोह के अंत में अतिथि गलुंडिया ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए ,बल्कि यह आत्म-अभिव्यक्ति और नेतृत्व कौशल को निखारने का समय होता है। इस रंगारंग आयोजन का संचालन कॉलेज के ही विद्यार्थियों महिमा चुंडावत, हनीश जैन और दिशा बुनकर ने अत्यंत उत्साह और दक्षता के साथ किया। उनके प्रभावशाली मंच संचालन ने पूरे कार्यक्रम को एक सुंदर प्रवाह प्रदान किया। कार्यक्रम की सफलता में स्टुडेंट क्लब के पदाधिकारियों का भी अहम योगदान रहा। आरुषि, विवेक, प्रखर, मोनिश, यश, नतिक, संशी, कृषी, रेखा, मोहित कुमार चौधरी और राजपाल ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे आयोजन में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सलोनी ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, आयोजकों और उपस्थितजनों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।