रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्री सुविधाओं का किया लोकार्पण

( 1110 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 25 09:10

जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के लिए कंबल कवर की सुविधा की शुरू

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्री सुविधाओं का किया लोकार्पण

जयपुर। रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण एवं जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिटेंड कंबल कवर की सुविधा का शुभारंभ गुरूवार को खातीपुरा (जयपुर) पर आयोजित कार्यक्रम से किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि श्री वैष्णव द्वारा विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण एवं जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिटेंड कंबल कवर की शुरूआत की।
श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की सुविधाओं का लोकापर्ण किया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और रेलवे क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन के कारण ही रेलवे क्षेत्र में इतने बड़े परिवर्तन संभव हो पाए हैं।
कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री ने जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रायोगिक तौर पर प्रिटेंड कंबल कवर की सुविधा की भी शुरूआत की गई।
खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद (राज्यसभा) श्री घनश्याम तिवाडी, बगरू विधायक श्री कैलाश चन्द वर्मा, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अमिताभ, मंडल रेल प्रबन्धक जयपुर श्री रवि जैन, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.