प्रधानमत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों ने गृह प्रवेश कर जताया सरकार का आभार

( 1016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 25 06:10

प्रधानमत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों ने गृह प्रवेश कर जताया सरकार का आभार

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे शहरी सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
नगरपालिका पदमपुर की ओर से गत दिवस खन्ना नगर में आयोजित शहरी सेवा शिविर में प्रधानमत्री आवास योजना (शहरी) के स्वीकृत आवासों में 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाया गया। प्रधानमत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों बफती खान, चिडियाराम, फूलाराम, गोरासिंह, जरनेल कौर, कंचन, किशनावती, प्रहलाद, संतरो देवी, विक्रम फण्डा, हरदीप कौर, जन्नत बानो, नत्थूराम, पूनम, बालकिशन, बलवीर सिंह, भागूराम, बूलाराम, गोमा देवी, गुलाबो देवी द्वारा बताया गया कि वे पहले झुग्गी झोपड़ी में निवास करते थे। परिवार का खर्चा एवं बच्चों की पढ़ाई ही मुश्किल से होती। आय का अन्य स्रोत भी नहीं है। टीनशेड युक्त कच्चे घर में निवास करते थे।
नगरपालिका प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में पता चलने पर आवेदन किया। नाम चयनित कर आवेदकों को किश्त के रूप में 1.50 लाख रूपये अनुदान राशि प्राप्त हुई, जिससे घर का सपना पूरा करने की हिम्मत मिली। लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने अपना स्वयं का पक्का मकान बना लिया है। सरकार की बदौलत उनके पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। इसके लिए लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री और योजना से जुड़े अधिकारियों को आभार जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.