जिला कलक्टर ने बैठक में की ऑनलाईन बाराबंदी एवं आबियाना सॉफ्टवेयर की समीक्षा

( 887 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 25 06:10

जिला कलक्टर ने बैठक में की ऑनलाईन बाराबंदी एवं आबियाना सॉफ्टवेयर की समीक्षा

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा गुरुवार को एनआईसी श्रीगंगानगर द्वारा तैयार किये जा रहे ऑनलाईन बाराबंदी एवं आबियाना सॉफ्टवेयर की समीक्षा की गयी।
इस दौरान जल संसाधन वृत श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला द्वारा ऑनलाईन बाराबंदी से संबंधित सॉफ्टवेयर की अब तक प्रगति से अवगत कराया गया। श्री सतनाम सिंह, सहायक प्रोग्रामर द्वारा सॉफ्टवेयर के बारे में प्रेजेन्टेशन दिया गया। श्री परमजीत सिंह, उप-निदेशक, एनआईसी द्वारा सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गयी।
समीक्षा उपरांत जिला कलक्टर द्वारा आगामी सात दिवस में इस सॉफ्टवेयर को पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश एनआईसी को दिये गये। अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग को सॉफ्टवेयर तैयार होने के उपरांत उनके अधीनस्थ खण्ड कार्यालयों द्वारा इस सॉफ्टवेयर में बाराबंदी सम्बन्धी सम्पूर्ण डाटा की एन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया। बाराबंदी सॉफ्टवेयर विकसित करने के उपरांत एक माह में इस सॉफ्टवेयर में आबियाना सम्बन्धी प्रावधान किये जाने के सम्बन्ध में एनआईसी श्रीगंगानगर के उपस्थित तकनीकी विशेषज्ञों को निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.