शिक्षा विभाग को मिले 11 कनिष्ठ सहायक जिला कलक्टर ने सौंपे नियुक्ति पत्र

( 529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 25 06:10

श्रीगंगानगर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक संयुक्त सहायक सीधी भर्ती परीक्षा द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को आवंटित 11 कार्मिकों को श्रीगंगानगर जिला आवंटिन कर पदस्थापन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरूवार को नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को माल्यार्पण कर नियुक्ति आदेश प्रदान किये तथा उन्हें पूर्ण ईमानदारी व तन्मयता से अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करने निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सत्यप्रकाश टेलर ने बताया कि परामर्श प्रभारी श्री रमेश बेरवाल, श्रीमती निर्मला चारण के मार्गदर्शन में परामर्श शिविर के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को पहले व तत्पश्चात पुरूष कार्मिकों को वरीयता अनुसार नियुक्ति आदेश दिये गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.