पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क परामर्श और सर्जरी होगी

( 3972 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 25 13:10

एसजी आई हॉस्पिटल ने दिवाली पहल शुरू कीः 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क परामर्श और सर्जरी होगी

पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क परामर्श और सर्जरी होगी

उदयपुर। एएसजी आई हॉस्पिटल ने 15 अक्टॅबर से 24 अक्टूबर तक 10 दिवसीय निःशुल्क सर्जरी एवं परामर्श शिविर मध्ुाबन स्थित हॉस्पीटल में आयोजित किया जा रहा है।
एएसजी आई हॉस्पीटल ने दृष्टि स्वास्थ्य में “ओनली द बेस्ट” के प्रति प्रतिबद्ध एक प्रमुख नेत्र देखभाल संस्थान है। जो दीपावली सीजन के लिए अपनी विशेष पहल की घोषणा की है। दीपावली के दौरान पटाखों से संबंधित दुर्घटनाओं के बढ़ते जोखिम को ध्यान में रखते हुए, अस्पताल 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में आंख की चोटों के लिए निःशुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी की की जायेगी। यह सेवा 15 से 24 अक्टूबर 2025 तक सभी एएसजी आई हॉस्पिटल केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
दीपावली के दौरान पटाखों से संबंधित आंख की चोटें एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बनी हुई हैं, जो अक्सर गंभीर और अपरिवर्तनीय क्षति का कारण बनती हैं। एएसजी नेत्र चिकित्सा के मेडिकल डायरेक्टर डा. रोहित कुमार योगी ने बताया कि राष्ट्रीय सर्वे डेटा के अनुसार,  पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिसमें लगभग 60 प्रतिशत 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित किया गया और लगभग 10 प्रतिशत स्थायी दृष्टि हानि का परिणाम हुआ। ये आंकड़े कमजोर समूहों की सुरक्षा और सुरक्षित उत्सव सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपायों की तत्काल आवश्यकता को उजागर करते हैं। अध्ययनों से संकेत मिलता है कि दीपावली के दौरान आपातकालीन नेत्र आघात के 20 प्रतिशत तक पटाखों के कारण होते हैं, जिसमें 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे लगभग 30 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.