जैन सोशल ग्रुप 'मेन' उदयपुर ने अपनी मासिक बैठक एवं डांडिया कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया

( 4675 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 25 11:10

जैन सोशल ग्रुप 'मेन' उदयपुर ने अपनी मासिक बैठक एवं डांडिया कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया

 

उदयपुर। 

जय जिनेन्द्र के उद्घोष के साथ जैन सोशल ग्रुप 'मेन' उदयपुर की मासिक बैठक एवं डांडिया कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उल्लासपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न किया | कार्यक्रम का शुभारंभ हास्य योग, नवकार मंत्र जाप, ग्रुप प्रार्थना एवं फेडरेशन सूत्र वाचन से हुआ। ग्रुप के अध्यक्ष श्री के एस नलवाया ने मंच पर विराजित मुख्य अतिथि डा. अतुलाभ वाजपेई (न्यूरोलॉजिस्ट), मेवाड़ रीजन के जॉन कोऑर्डिनेटर श्री सुनील जी गंग तथा सभी दंपति सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह मनाने वाले सदस्यों को विशेष बधाई दी और आगामी दिवाली पर्व के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अध्यक्ष महोदय ने यह भी जानकारी दी कि अप्रैल 2025 से अब तक ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से कुल 118 सेवा कार्य किए गए हैं, जिनकी आर्थिक मदद ₹10,22,700/- की गई। इस उपलब्धि को मंच तथा सदस्यों ने जोरदार जयकारों के साथ सम्मानित किया।सह-सचिव श्री राजेंद्र कुमार खोखावत ने जन्मदिन वाले सदस्यों का माला एवं पुष्प महिलागत कर सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. अतुलाभ वाजपेई का माला, उपरने और मोमेंटो से भव्य स्वागत किया गया। डॉ. वाजपेई ने 'मानव, राष्ट्र एवं विश्व के उत्थान का मार्ग' विषय पर प्रेरणादायक वार्ता दी, जिसमें उन्होंने सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का भी समाधान किया।

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में दंपति सदस्यों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन हुआ। बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस एवं बेस्ट कपल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती पुष्पा कोठारी, डॉ. सीमा चंपावत एवं सुनील जी गंग ने भाग लिया। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार तथा सभी सहभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव श्री गौतम नागौरी तथा डांडिया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विमला सोनी, लक्ष्मी कोठारी एवं कमला नलवाया ने किया। 

अंत में उपाध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक श्री कमल कोठारी ने 5 नवंबर से प्रस्तावित अयोध्या यात्रा की जानकारी देते हुए बकाया राशि जमा कराने का निवेदन किया।

मुख्य अतिथि, रीजन जॉन को-ऑर्डिनेटर और सभी सदस्यगणों का आभार व्यक्त करते हुए स्वरुचि भोज पर आमंत्रित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.