उदयपुर में 17 अक्टूबर को होगा 'बीसीआई कनेक्ट' कार्यक्रम :  मुकेश माधवानी

( 5172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 25 11:10

उदयपुर में 17 अक्टूबर को होगा 'बीसीआई कनेक्ट' कार्यक्रम :  मुकेश माधवानी

व्यापार जगत को मिलेगा पॉवर ऑफ परपज पर मार्गदर्शन :सुनील लढ़ा

उदयपुर।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की व्यापार और प्रोफेशनल्स के बीच विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) की ओर से 17 अक्टूबर को शहर में 'बीसीआई कनेक्ट' का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य विषय 'पॉवर ऑफ परपज' (उद्देश्य की शक्ति) रखा गया है।

यह कार्यक्रम व्यापारिक समुदाय को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ अनुभव, सोच और स्पष्ट उद्देश्य मिलकर विकास को नई दिशा और ऊर्जा देंगे।

यह आयोजन बीसीआई, रामी रॉयल रिसॉर्ट एंड स्पा और शांतिराज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

मुख्य वक्ता सुनील लढ़ा करेंगे मार्गदर्शन

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और मार्गदर्शक श्री सुनील लढ़ा उपस्थित रहेंगे।

सुनील लढ़ा 'उद्देश्य की शक्ति' विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। वे विस्तार से बताएंगे कि जीवन और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में स्पष्ट उद्देश्य किस प्रकार सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है और एक मजबूत बुनियाद तैयार करता है।

आयोजन और संचालन का यह रहेगी रूपरेखा :

इस महत्त्वपूर्ण सत्र की योजना और प्रबंधन जसमीत कौर एवं देवेंद्र सिंह करीर के द्वारा किया जाएगा।  

सत्र का संचालन अमृता बोकडिया करेंगी । अमृता बोकड़िया संचार और व्यक्तित्व विकास पर एक विशेष सत्र भी आयोजित करेंगी।

अमृता बोकडिया, एक जानी-मानी लाइफ स्किल कोच और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर हैं। जो देश-विदेश में कार्यशालाएँ लेती रहती हैं।

बीसीआई कनेक्ट का मूल उद्देश्य 'विचारों को जोड़ना, उद्देश्य को मजबूत बनाना और विकास को प्रेरित करना' है।

आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक होगा बल्कि व्यापारिक संवाद और सहयोग के नए रास्ते भी खोलेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.