उदयपुर : सिटी पैलेस दरबार हॉल में आयोजित मेवाड़ गौरव सम्मान – 2025 समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु मेवाड़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
शर्मा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा सशक्तिकरण और जनकल्याण से जुड़े अनेक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी निष्ठा एवं निरंतर जनसेवा को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया रहे, जिन्होंने शर्मा को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन देव सिंह, सांसद संगीता देव सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।