राजस्थान कृषि महाविद्यालय में प्रषिक्षु न्यायिक अधिकारियों का विभागीय भ्रमण

( 339 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 25 10:10

राजस्थान कृषि महाविद्यालय में प्रषिक्षु न्यायिक अधिकारियों का विभागीय भ्रमण

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालयउदयपुर में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालयजोधपुर द्वारा वर्ष 2025 में नव-नियुक्त प्रषिक्षु न्यायिक अधिकारीगणराजस्थान राज्य न्यायिक अकादमीजोधपुर के निर्देषन में निर्धारित मोड्यूल अनुसार राजस्थान कृशि महाविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न इकाईयों यथाः प्रसार  प्रसार शिक्षा निदेषालय संग्रहालयलाख कीट इकाईकीट संग्रहालयप्राकृतिक कृषि  इकाई,  मषरूम परियोजनाजैव-प्रौद्योगिकी प्रयोषाला एवं कुक्कुट (मुर्गी) पालन इकाई का भ्रमण किया ।

           

इस शेक्षणिक भ्रमण में कुल 107 न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सहायक अधिश्ठाता छात्र कल्याण डा.एस.एस. लखावत ने भ्रमण दल के समन्वयक एवं अग्र्रणी अधिकारीराजस्थान न्यायिक अकादमी के निदेषक श्री दिनेष त्यागी का स्वागत किया । डा0 एस.एस. सिसोदिया ने प्रताप षौधपीठ एवं मेवाड़ राजवंष का कृषि विकास एवं जल संसाधन प्रबन्धन में योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी । डा0 राजीव बैराठी ने विष्वविद्यालय प्रसार शिक्षा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । डा. एस. रमेष बाबू ने कीट संग्रहालय एवं डा. हेमन्त स्वामी ने लाख कीट इकाई एवं लाख उत्पादन तकनीकी की जानकारी दी । प्रषिक्षणात्मक फार्म स्थित प्राकृतिक खेती इकाई के भ्रमण के दौरान सभी प्रषिक्षु न्यायिक अधिकारियों ने विषेश रूची दिखाई जहा डा. रविन्द्र कुमार जैन ने कार्बनिक खेती एवं प्राकृतिक खेती के आदानों एव प्रौद्यौगिकी के बारे में विस्तार से अपने अनुभव साझा किये ।

अन्त में महाविद्यालय के डा. के0के0 यादवआचार्य एवं विभागाध्यक्षकृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विभाग एवं नोडल अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.