भगवान वाल्मीकि समुदायिक भवन के अधूरे निर्माण कार्य जल्द करवाने की मांग

( 389 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 25 10:10

भगवान वाल्मीकि समुदायिक भवन के अधूरे निर्माण कार्य जल्द करवाने की मांग

गुरु वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष रामनिवास पिवाल के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल ने नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष रामनिवास पिवाल ने आयुक्त को बताया की वार्ड नं. 05 स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर पर स्थित खाली भूखण्ड पर भगवान वाल्मीकि सामुदायिक भवन का निर्माण वर्ष 2020-21 में करवाया गया था जिसका केवल 55 प्रतिशत ही कार्य हुआ है जो कि अधूरा है। दरवाजे, फर्श, ग्रिल, रेलिंग, कलर, गुमट, पत्थर, टॉयलेट, बाथरूम जैसे जरूरी निर्माण कार्य जो अभी भी नहीं हुए है। निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि ने कहा की उक्त वार्ड कच्ची बस्ती का है तथा वार्ड नं. 05 में मजदूर, सफाई कार्य पेशे से जुड़े हुए गरीब लोग निवासरत् है। वाल्मीकि सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण होने से गरीब लोग अपने विवाह, शादी, पार्टी व अन्य कार्यक्रम कर सकेंगे व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा
आयुक्त ने शीघ्र उक्त कार्य का करवाने का विश्वास दिलवाया इस दौरान शिष्टमंडल मे म्हासचिव सुनील घुसर, मनीष दैत्य,कर्ण सर्बटा, दीपक उजिनवाल,राजसिंह पिवाल,बाबूलाल सोनी,रामस्वरूप घुसर, रमन, विशाल लोहेरा,विकास,कालीचरण,राजू,रवि, अरुण सारसर आदि मौजूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.