प्रो. बी.एल. वर्मा ने संभाला एमपीयूएटी के कुलगुरु पद का कार्यभार

( 2292 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 25 16:10

प्रो. बी.एल. वर्मा ने संभाला एमपीयूएटी के कुलगुरु पद का कार्यभार

उदयपुर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में अपराह्न 4 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के कुलगुरु का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


कार्यभार ग्रहण समारोह में निवर्तमान कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलसचिव अशोक कुमार, वित्त नियंत्रक सुश्री दर्शना गुप्ता, वरिष्ठ अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता, प्राध्यापक, सहायक कर्मचारी, पेंशनर संघ और छात्र संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रो. वर्मा का स्वागत उपरना, पुष्पगुच्छ और मालाओं से किया।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. उमा शंकर शर्मा, श्री कारन सिंह शक्तावत, कर्मचारी समिति अध्यक्ष रजनी कान्त, उपाध्यक्ष एल.एन. सालवी, तथा सुखाड़िया विश्वविद्यालय से श्री भारत व्यास, डॉ. हेमराज चौधरी, डॉ. आशीष सिसोदिया, डॉ. कुंजन आचार्य, डॉ. मुकेश कुमार मीना, डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. सागर सामरिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कुलगुरु प्रो. वर्मा ने विश्वविद्यालय के डीन, निदेशकों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से मुलाकात कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार के क्षेत्र में नवोन्मेषी दृष्टिकोण से कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

प्रो. वर्मा ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सुशासन, शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार और कौशल विकास के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

यह उल्लेखनीय है कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को आदेश जारी कर प्रो. बी.एल. वर्मा को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का कुलगुरु नियुक्त किया था। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव अशोक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.