के डी अब्बासी
कोटा । हाड़ौती के कोटा शहर के भीमगंज मंडी क्षेत्र के प्रतिष्ठापूर्ण श्री राम मंदिर जंक्शन उपसभापति पदों के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज सभी पदों पर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे। चुनाव 26 अक्टूबर को करवाएं जाएंगे सभी पदों पर वैद्य पाए गए नामांकनों की सूची चुनाव अधिकारी एडवोकेट नवीन शर्मा ने नोटिस बोर्ड पर चस्पा की । श्री राम मंदिर प्रबंध समिति एवं श्री राम धर्मार्थ सेवा समिति के सभापति पद पर सर्वसम्मति से महेश चंद्र वर्मा का एकमात्रनामांकन पत्र प्रस्तुत हुआ इसलिए यह तय है कि महेश चंद्र वर्मा एडवोकेट ही संस्था के सभापति होंगे। अब नामांकन भरने वालों में उपसभापति बाबूलाल शर्मा, सुधीर सरोजा है।कार्यकारी सदस्य डॉक्टर सुधीर उपाध्याय, अर्जुन सिंह चंदेल, हरि कुमार शर्मा, कमल प्रसाद शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, हरिप्रसाद अग्रवाल, हरि नारायण शुक्ला, रघुनंदन विजय, राजेंद्र कुमार चावला है।