मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को कुत्तों ने बूरी तरह किया जख्मी,महिला के कई आए टांके

( 18295 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 25 05:10

मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को कुत्तों ने बूरी तरह किया जख्मी,महिला के कई आए टांके

कोटा । कोटा शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट   सेंट पॉल के नजदीक आज सवेरे मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला को एक दर्जन से ज्यादा कुत्तों ने घेर कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। भीमगंज मंडी निवासी  श्रीमती जय श्री बत्रा पत्नी सुरेंद्र सिंह बत्रा निवासी गुरुद्वारे के पास रोजाना की तरह आज भी सवेरे मॉर्निंग वॉक पर गई थी। श्रीमती बत्रा जब सेंट पॉल के नजदीक पहुंची वह समय एक सरदार एडवोकेट कुत्तों को कुछ खाना डाल रहा था। वह खाना देकर आगे चला गया उसी समय एक दर्जन से ज्यादा कुत्तों ने श्रीमती जय श्री बत्रा को घर कर हमला कर दिया। जय श्री बत्रा को जगह-जगह से काट लिया। सेंट पॉल के स्कूल के नजदीक रहने वाले लोगों ने जब देखा तब वह आए और उसको बचाया तब तक शरीर के आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर काट लिया गया था। रऊफ अंसारी ने जब यह देखा तो वह पहचान गए और उन्होंने श्रीमती जय श्री बत्रा के परिजनों को फोन करके वहां बुलाया। जय श्री बत्रा के परिजन उसकी अस्पताल लेकर गए और कई स्थानों पर टांके लगे वह गंभीर जख्मों पर पट्टी बांधकर छुट्टी दे दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.