व्यापक सर्वे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी
उपखण्ड अधिकारी ने माधोपुरा, एका व नरासर में किया निरीक्षण एवं सर्वे
जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में जैसलमेर जिला प्रशासन द्वारा ओरण, देववन, गोचर, आगोर, तालाब, नाड़ी तथा पारंपरिक जल स्त्रोतों की भूमि के संरक्षण एवं अभिलेखीय इन्द्राज के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के इन ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले में हजारों बीघा ओरण भूमि के प्रस्ताव जिला कलक्टर की अनुशंसा सहित राज्य सरकार को प्रेषित किए जा चुके हैं। साथ ही विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी सतत रूप से की जा रही है।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी उपखंडों में गठित टीमें सघन सर्वे एवं मौके निरीक्षण का कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी लाखाराम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार साँकड़ा, आरआई साँकड़ा एवं पटवारी साँकड़ा की टीम द्वारा ग्राम माधोपुरा में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त परिवाद के तहत मौके पर निरीक्षण एवं सर्वे किया गया।
वहीं, ग्राम एका में तहसीलदार पोकरण, आरआई रामदेवरा एवं पटवारी रामदेवरा की टीम ने ओरण भूमि का मौके पर निरीक्षण एवं सर्वे कार्य किया। इसके अतिरिक्त उपखंड अधिकारी लाखाराम, पटवारी पोकरण सहित टीम ने नरासर तालाब, कुआँ एवं समीप स्थित ऐतिहासिक छतरियों का भी मौके पर विस्तृत सर्वेक्षण किया।
जिला प्रशासन के ये प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण एवं भू-संपदा सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, बल्कि इससे स्थानीय समुदाय में ओरण एवं जल स्रोतों के प्रति जागरूकता एवं संरक्षण भावना भी सशक्त रूप से विकसित हो रही है।